छात्रावास में 13 साल की छात्रा से अमानवीय व्यवहार,वीडियो वायरल,कलेक्टर ने किया सस्पेंड

झाबुआ।झाबुआ में कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने 7वीं में पढ़ रही 13 साल छात्रा को कपड़े उतार कर पीटा।इस दौरान छात्रा का हाथ भी मरोड़ कर रखा। छात्रा रोते हुए छोड़ने की गुहार लगाती रही।लेकिन अधीक्षिका का दिल नहीं पसीजा।इस मामले में सोमवार को वीडियो वायरल हुई है।इसके बाद कलेक्टर ने अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। 
   नवागांव की रहने वाली 13 साल की छात्रा मोरझरी के कन्या छात्रावास में रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। 18 अक्टूबर को उसके हाथ में किसी कीड़े के काटने के कारण खून निकल आया।ऐसे में छात्र ने खून को रोकने के लिए बालों में लगाने वाली रबर बैंड हाथ में बांध लिया।जिससे हाथ में सूजन आ गई। दर्द होने के कारण सुबह छात्रा ने घर जाने के लिए अधीक्षिका मोनिका हटीला से बात की।इस बात से नाराज हो कर अधीक्षिका ने बच्ची का हाथ मरोड़ा कुर्ती उतरवाई और थप्पड़ भी मारे। बच्ची की मदद तो अन्य छात्राएं नहीं कर पाई लेकिन किसी ने इस हरकत को कैमरे में कैद सोशल मीडिया पर डाल दिया।जो अब वायरल हुआ है।वीडियो के सामने आने के बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने मोनिका हटीला काे सस्पेंड कर  विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।