मिशन साहसी: एबीवीपी का छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण ,500 छात्राए प्रशिक्षित


ग्वालियर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेडीविज़न प्रकल्प द्वारा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम मिशन साहसी का आयोजन किया गया।
 मिशन साहसी के ताता विद्यार्थी परिषद ने  छात्राओं के लिए शुरू किए गये इस अभियान को गजराराजा महाविद्यालय में चलाया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत 18 अक्तूबर को हुई।जिसमें प्रथम दिन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर के एस धाकड़ जी विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ एस पी एस तोमर जी महाविद्यालय की सुपरस्पेशियलिटी की विभागाध्यक्ष डॉ नीलिमा टंडन जी मेडीविज़न के प्रांत संयोजक दिवास्कर मिश्रा जी एवं छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए महिला प्रशिक्षक सुस्मिता जी उपस्थित रही। इस आयोजन में लगभग 500 छात्रायें उपस्थित रही । प्रशिक्षण के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह यशवंत जी इंद्रापुरकर के द्वारा सभी छात्राओं को मिशन साहसी आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किय गये।