ग्वालियर में पुलिस को पीटा,आरोपी गिरफ्त में...

ग्वालियर।ग्वालियर में दो पक्षों के बीच विवाद शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मी को एक पक्ष की महिला-पुरुषों ने घेर कर हाथ पैर,डंडे ओर पत्थर से मारा।इस हमले में एसआई का सिर पर चोट आई है।जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।

 रविवार देर रात हजीरा इलाके के बिरला नगर में रहने वाले 65 वर्षीय लाल सिंह जाटव ने शनिवार रात को शिकायत की थी कि उनके पड़ोस में रहने वाली देवी नरवारिया, उनकी बेटी बेबी, बेटा रामू और श्यामू नरवरिया उन्हें मंदिर में पूजा नहीं करने दे रहे हैं ओर विरोध करते हैं तो आरोपी पक्ष मारपीट करता है। शिकायत के बाद जांच के लिए एसआई हरेंद्र सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे तो घटना स्थल पर दोनों पक्षों में विवाद हो रहा था। एसआई भदौरिया ने विवाद शांत करने का प्रयास किया और बीच में आ गये लेकिन नरवरिया पक्ष की महिला देवी सिंह ने बेटी बेबी और बच्चे रामू, श्यामू के साथ मिलकर एसआई पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी।एसआई ने इसके बाद थाने से और फोर्स बुलाया और फिर जवाब में आरोपियों पर डंडे चलाए।इस बीच एक महिला ने पत्थर से पत्रथर से हमला किया।सूचना मिलने पर हजीरा थाने से जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो हमलावर फरार हो गए थे।हालाकि बाद में  पुलिस ने घेराबंदी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस रामू नरवरिया व श्यामू नरवरिया के पकड़ने की पुष्टि की है।