एमटीए:डॉ अक्षय निगम अध्यक्ष और डॉ अनुराग चौहान निर्विरोध सचिव बने

ग्वालियर।गजरा राजे मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में एमटीए के चुनाव में रेडियोथेरपी के एचओडी डॉ अक्षय निगम अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।वही सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ अनुराग चौहान सचिव पद हेतु निर्विरोधित चुने गए।
   मेडिकल टीचर एसोसिएशन के चुनाव में यूरोलॉजिस्ट सहायक प्राध्यापक डॉ संजय परासर , प्रोफेसर सर्जरी डॉ आशीष कुमार गुप्ता ,प्रोफेसर सर्जरी डॉ सुरेंद्र यादव  निर्विरोधित उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए।वही सहायक प्राध्यापक शिशुरोग विभाग डॉ सत्येंद्र राजपूत  कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोधित चुने गए।शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ अध्यक्ष पद के चुनाव में 95% रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ था।