क्राइम ब्रांच में ठगी की शिकार वर्षा ने शिकायत की है कि रोहित जैन, निवासी खेरादी मोहल्ला, प्रतापगढ़ राजस्थान और उसके दोस्त हर्ष मारवाडी ने लझरी लाइफ स्टाइल और शेयर मार्केट में निवेश कर हर महीने अच्छा प्रॉफिट मिलने का झांसा देकर 2022 में 12 लाख रुपए इन्वेस्ट कराए। कुछ समय बाद प्रॉफिट को लेकर टालमटोल करने लगा।फिर नवंबर 2023 में रोहित ने 4 लाख रुपए इनकम टैक्स भरने के चलते प्रॉफिट का पैसा कुछ समय बाद देने की बात कही। इसके बाद से रोहित लगातार झांसा देता रहा।परेशान होकर वर्षा ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से की।
कैसे फंसी वर्षा
वर्षा अपनी एक सहेली के जरिए महासागर कॉर्पोरेट,गीता भवन पर उसकी पहचान रोहित से मिली। धीरे धीरे रोहित ने वर्षा बाते करते रहा ओर अपनी हाई प्रोफाइल वीडियो भेजते रहा। रोहित की लाइफ स्टाइल काफी प्रभावित करने वाली होती थी वह हमेशा RJ-35-CA-5411 नंबर क मर्सिडीज ई-क्लास से घूमता था। प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट भी भेजता रहता था।