योगी के मंत्री से ग्वालियर में बदसलूकी,पीएसओ से मारपीट,पिस्टल लूट ले गए,4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर।ग्वालियर की जौरासी घाटी में योगी सरकार के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से बदसलूकी का मामला सामने आया है।बदसलूकी करने वाले बदमाशो ने मंत्री के पीसीओ के साथ से मारपीट की और पिस्टल लूटकर फरार हो गए।हाई प्रोफाइल मामले में आई जी से लेकर सभी आला अफसर सबको पर उतरे और कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
    शुक्रवार देर रात ग्वालियर की जौरासी घाटी पर मंत्री मनोहर लाल के साथ बदसलूकी ही है। दर असल मंत्री मनोहर लाल आगरा से ललितपुर जा रहे थे।इस दौरान पायलट वाहन और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन आगे पीछे हो गए ओर मंत्री जाम में फंस गए।तब एक बाइक सवार मंत्री की गाड़ी के आगे आ गया।मंत्री के पीसीओ ने उसे हटाने के लिए गाड़ी से उतरकर आए तो बाइकसवार से विवाद हुआ।विवाद में पीसीओ ने बाइक चालक को हटाने के लिए चाटा मार दिया।इसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पीसीओ की पिटाई कर दी।मंत्री का सहायक राकेश कुमार, पीएसओ को बचाने कार से बाहर आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।विवाद बढ़ता देख पीएसओ ने अपनी पिस्टल निकाली तो हमलावरों ने पिस्टल भी छीन ली और फरार हो गए।इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस तक पहुंची तब आई जी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मोर्चा सम्हाला।वहा से मंत्री मनोहर लाल के काफिले को निकलवाया।बाद में बिलौआ पुलिस पीएसओ से मारपीट के मामले में 12 अज्ञात हमलावरों पर मारपीट, लूटपाट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था।पुलिस ने इस मामले में जांच की तो आरोपियों की पहचान खदान व्यवसाय से जुड़े निकले।पुलिस ने चंद घंटों में चार आरोपी कप्तान यादव, बंटी यादव, भूपेन्द्र सिंह ओर भूला सिंह को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली गई है।