वकील को 6 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 16 लाख ठगे

ग्वालियर।ग्वालियर में एक वकील को साइबर क्रिमिनल्स ने 6 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 16 लाख रुपए ठगे।वकील को साइबर क्रिमिनल्स ने उनके पार्सल में एमडी ड्रग होने और 2 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डराया ओर फिर डिजिटल अरेस्ट कर रखा।

वकील ने क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना को बताया है।घटना 8 अक्टूबर की है। साइबर क्रिमिनल्स ने उन्हें दोपहर में मोबाइल पर बात करने वाले ने खुद को बीएचएल कोरियर सर्विस कंपनी का कर्मचारी राहुल शर्मा बताया ओर खा कि आधारकार्ड से एक पार्सल बीजिंग के लिए बुक किया गया है। कस्टम ने इसे पकड़ लिया है। इसमें 400 ग्राम एमडी ड्रग, 12 डेबिट कार्ड और दूसरी गैरकानूनी चीजें हैं।वकील किसी कोरियर को बुक करने ने मना किया तो फोन करने वाले ने बोला कि आधार कार्ड का कोई मिसयूज कर रहा है। इसकी शिकायत करिए। मैं आपकी कॉल मुंबई क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर रहा हूं। अब यह कॉल दूसरी जगह ट्रांसफर हो चुकी थी। सामने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए वकील को डराया ओर कहा कि सुरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में  247 डेबिट कार्ड मिले हैं।उनमें 1 वकील का भी है। अब तक 47 लोग जेल के अंदर जा चुके हैं।बात यही खत्म नहीं हुई।मुंबई क्राइम ब्रांच के फर्जी नाम से फोन करने वाले ने वकील को बोल कर कॉल  को सीबीआई में ट्रांसफर कर दी। कॉल पर सीबीआई के नाम पर फर्जी अधिकारी  ने वकील को कहा कि उनके खिलाफ करीब दो दर्जन केस दर्ज हो सकते हैं। बैंक अकाउंट भी सील हो सकता है। उसने सलाह दी कि सरकार के निर्देश पर नया खाता खुलवा लो।ऐसे में वकील ने कहा कि ठीक है खाता खुलवा लूंगा।तब साइबर क्रिमिनल्स कहा कि हम खाता खुलवाकर देते हैं, इसमें 16 लाख रुपए जमा करा देना। वकील ने नया बैंक अकाउंट खुलवाकर 16 लाख रुपए जमा किए।इस दौरान वकील को करीब 6 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा बाद में वकील ने अपने परिचित को मामला बताया तब पता चला कि डिजिटल अरेस्ट कुछ नहीं होता। हालांकि, तब तक बदमाश अकाउंट से रकम निकाल चुके थे। वकील ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की