छतरपुर ।छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।मामला एक आवेदन पत्र का है।जिसमें एक महिला ने एसपी से आत्महत्या करने की इजाजत मांगी है।जिस पर एसपी ने सील साइन करके रिसीविंग दे दी है।
खटीक मोहल्ले में रहने वाली शोभा जंगरिया न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास गए थी।उसकी शिकायत थी कि थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए लगातार दबाव बना रहे है और जब शोभा ने इनकार किया तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है।परेशान चलते शोभा ने एसपी अगम जैन को एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए आत्महत्या की इजाजत मांगी।जिस पर शोभा को एसपी कार्यालय से सील और साइन करके रिसीविंग दे दी गई।अब ये पत्र वायरल हुआ है।
मामला क्या है...
जिले के हरपालपुर इलाके के खटीक मोहल्ले में रहने वाली शोभा जंगरिया थाने में एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था। आवेदन पत्र में लिखा था कि उसके पति राजेंद्र जंगरिया के साथ 10 नवंबर की रात मोहल्ले में रहने वाले बालादीन खटीक, दिलीप खटीक ने शराब के नशे में मारपीट की, इस मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की।इस मामले में महिला शोभा जंगरिया ने सीएम हेल्पलाइन 181 में हरपालपुर थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
एसपी ने नाकारा
आवेदन पत्र के मामले में एसपी ने आत्महत्या की बात को सिरे से नाकारा और कहा कि महिला ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवाने के लिए दबाव बनाने की बात कही थी, जिस पर एसडीओपी नौगांव को जांच के लिए कहा है।