गुरुवार की सुबह बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक सनातनी हिन्दुओं को एक करने के लिए एकता यात्रा की शुरु की गई।यात्रा का प्रारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया गया।इस दौरान राष्ट्र गान के बाद भगवा भी लहराया गया।यात्रा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के साथ ही देश भर कलाकार ओर धर्म प्रेमी भी साथ थे।सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ ही यात्रा पहले दिन के पड़ाव ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक की ओर चल पड़ी । यह यात्रा इस 9 दिनों में करीब 160 किमी का सफर तय करेगी।
हिंदू जात-पात का भेद खत्म करें:पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यात्रा को लेकर कहा कि अलग-अलग पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को कट्टर हिंदू बनाने के लिए यह एकता यात्रा निकाली जा रही है। देश का हिंदू जाग रहा है और समाज के भीतर मौजूद जातिगत भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर भारत के विकास के लिए आगे आ रहा है। हिंदू जात-पात का भेद खत्म करें, यही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।