ग्वालियर में गैंगवॉर, एक घायल,तीन गोली लगी

ग्वालियर।ग्वालियर में फिर गैंगवार में हजीरा कांच मील इलाके में आधी रात जमकर गोलियां चली हैं। बाइक व एक्टिवा पर सवार होकर आए बदमाशों ने कट्‌टा, पिस्टल व राइफल से गोलियां चलाई हैं।जिसमे एक युवक 3 गोली लगने से वह घायल हो गया है।घायल को उसके साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है।
 हजीरा थाना क्षेत्र स्थित कांच मील की है।यहां के निवासी 29 वर्षीय अजय उर्फ बंटी पुत्र श्याम वीर भदौरिया रविवार रात 1 बजे के लगभग अपने साथियों टिल्ली यादव, पंडा यादव और केके चौहान के साथ आकाश गुप्ता की दुकान के बाहर खाना खा रहे थे। इसी वक्त दो बाइक और एक एक्टिवा पर सवार होकर दीनू सिकरवार, हेमू सिकरवार, अनुराग भदौरिया व दो अन्य नकाबपोश वहां पहुंचकर कट्टा, पिस्टल और राइफल से फायरिंग करना शुरू कर दिया। अचानक हुई गोलीबारी से अजय और उसके साथी जान बचाकर भागे।लेकिन हमलावरों ने अजय का पीछा कर गोलियां मारी हैं। जिसमें दो गोली उसके पेट तथा एक गोली उसकी पीठ में लगी। घायल अजय को उसके साथियों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची ओर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।घायल अजय ने जनवरी 2018 में अनुराग भदौरिया को गोली मारी थी। वही साल 2019 में हुए गैंगस्टर अभिषेक तोमर हत्याकांड में भी घायल अजय भदौरिया का नाम आया था।