धन दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला फरार आरोपी दबोचा


ग्वालियर।ग्वालियर के थाना क्राईम ब्रांच ने धन दुगना करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले तीन साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पकड़ा गया आरोपी जयपुर राजस्थान मेें तीन साल से फरारी काट रहा था और दीपावली पर रात्रि में अपने घर आया था।इस प्रकरण में  वांछित एक आरोपी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।वही एक आरोपी फरार है।

 दीपावली पर अपने घर ग्राम वीरमपुरा आए ठगी के मामले  में तीन वर्ष से फरार चल रहा आरोपी सूरज कौशल को क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ा।आरोपी सूरज कौशल ने पूछताछ में बताया कि जयपुर राजस्थान पर रहकर फरारी काट रहा था और कल रात्रि में वह दीपावली पर अपने घर आया था।इस प्रकरण में एक आरोपी सुरेन्द्र सिंह निवासी नदीपार टाल मुरार को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण का एक आरोपी राहुल भण्डारे अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़े गये आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

मामला क्या है ठगी का...
 आवेदक दीपक सिंह रामराज सिंह बैस निवासी न्यू साकेत नगर तानसेन रोङ ग्वालियर एवं अन्य ने 9 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था। जिसमें बताया गया कि कंपनी इमेज आईसीजी प्राइवेट लिमिटेड एवं आईसीजी स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड के द्वारा धोखाधडी से रूपये 20 महीने में दुगने करने के नाम पर लाखों रूपये हड़प की धोखाधड़ी गई है। शिकायतकर्ताओं द्वारा अपने आवेदन मेें बताया गया कि उक्त कम्पनी के डायरेक्टर (1) राहुल भण्डारे पुत्र वासुदेव भण्डारे निवासी सीपी कालोनी किराये का मकान ग्वालियर (2) सूरज सिंह कौशल पुत्र श्री रामदास कौशल निवासी बीरमपुरा ग्वालियर (3) सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री अमर सिंह निवासी नदीपार टाल मुरार मरघट के पास ग्वालियर कम्पनी का पता प्रेम पैलेस जाटव धर्मशाला के सामने तिकौनिया चौराहा मुरार ग्वालियर ने सभी आवेदकों से 20 महीने में उनका धन दोगुना करने के एवज में करोड़ों रुपये जमा कराये और 20 माह पूरा होने के बाद जब सभी आवेदकों ने पैसा मांगा तो इन्होने पैसे देने से मना कर दिया। 

 शिकायतकर्ताओं के मुताबिक किससे कितने रुपए ठगे...
1. दीपक सिंह के 14 लाख रूपये ,
2. अशोक गुर्जर के 54 लाख रूपये ,
3. प्रदीप लोधी के 12 लाख रूपये ,
4. रेखा श्रीवास के 29 लाख रूपये ,
5. आशीष राजपूत के 3.50 लाख रूपये ,
6. सतीश सिंह प्रजापति के 27 लाख रूपये ,
7. कुलदीप सिंह नरवरिया के 42 लाख रूपये, 
8. कृष्णकांत सिंह 29 लाख रूपये ,
9. रामकृष्ण गुर्जर के 10,70,000/- रूपये ,
10. दीपू लोधी के 10 लाख रूपये ,
11. नीरज मिश्रा के 70 हजार रूपये ,
12- सुखवीर सिकरवार के 2 लाख रूपये ,
13. प्रमोद सिंह कुशवाह के 4,50,000/-रूपये ,
14. राकेश के 1,50,000/- रूपये, 
15. अविनाश के 4,00,000/- रूपये ,
16. मनीष लोधी के 12 लाख रूपये ओर
17. पूजा सिह  के 20,000 रूपये  आरोपियों ने धन दुगना करने के नाम पर लिए।