ग्वालियर।ईसाई समाज ने "ऑल सोल्स डे " पर मृत विश्वासियों को याद किया।मृत आत्माओं की शांति के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।
ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता एबिल एक्सट्रॉस ,फादर पवन डेविड एवं फादर प्रताप टोप्पो ने बताया
कि आज 2 नवम्बर को "ऑल सोल्स डे"* पूरे विश्व में सभी मृत विश्वासियों के याद में मनाया जाता है। इसी श्रखंला में शाम 4 बजे घोसीपुरा कैथोलिक कब्रिस्तान मे माला विनती के पश्चात ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोसेफ तायकाटील , ग्वालियर धर्मप्रांत गुरुकुल के अध्यात्मिक गुरु फादर विंसेंट सोरिस,संत जॉन कैथेड्रिल के पल्ली पुरोहित फादर जोसफ चिपसन ,संत पॉल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पायस, फादर ऐ. डेविड,फादर सानू अलुनकल,फादर जॉन्सन मरिया,फादर रौशन केरकेट्टा, फादर पवन डेविड, फादर प्रताप टोप्पो,फादर मार्टिन जोसफ,फादर नेल्सन,फादर एंटनी स्वामी, फादर आरोक्यदास फादर पॉल.सी,फादर डीबिनदास,फादर हर्शल फादर जोस,फादर जॉन प्रमोद ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर लॉरेंस डिसूजा ग्वालियर धर्मप्रांत के अन्य पुरोहितों द्वारा मृत आत्माओं की शांति के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। मिस्सा में पहला पाठ श्रीमती मार्गेट एक्सट्रॉस दूसरा पाठ श्री वीनस क्लेरेंस एवं निवदेन श्री फिलिप अलेक्जेंडर ने पढा एवं सुसमाचार फादर हर्शल एंटनी ने पढा।इस अवसर पर संत जोन कैथेड्रल के पल्ली पुरोहित फादर जोसफ चिप्सन ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी को एक दिन इस संसार से विदा लेना है, अतः हम सबको इसके लिए तैयार रहना है। हम सभी को अपने मृत भाई- बहनों, इष्ट मित्रों के लिए प्रार्थना करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मृत्यु के पश्चात्य ही हम स्वर्ग राज्य में प्रवेश कर पाते हैं I हम अपने मृत विश्वासीयों के लिये प्रार्थना करें, कि
ईश्वर उन्हें अपने स्वर्ग राज्य में स्थान दे। मिस्सा के पश्चात सभी कब्रों पर धर्माध्यक्ष एवं पुरोहितों द्वारा पवित्र जल छिड़क कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर दूर -दराज से परीजन अपने परिवार के मृत सदस्यों की कब्रों पर फूल माला,लोबान, अगरबत्ती एवं मोमबत्ती लगा कर उनको याद किया एवं उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।