कमाई,लाइक और व्यूज के लिए उमा भारती का फेक वीडियो , शाकिर पुलिस की गिरफ्त में..

भोपाल।भोपाल पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और आईपीएस अधिकारी डी रूपा के फेक वीडियो बनाकर अपलोड करने वाले आरोपी यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया है।आरोपी बीए सेकंड ईयर का छात्र है और 6 महीने के अंदर उसने 300 ऐसे वीडियो बनाए थे। इस काम से उसके बैंक अकाउंट में 9 हजार रुपये भी आए।

  मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया, जिसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी डी. रुपा भेष बदलकर उमा भारती के घर पहुंचती है और उन्हें एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की इस तरह से छवि खराब होने पर उनके निजी सचिव  उमेश गर्ग ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।इसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने वीडियो बनाने वाले 20 वर्षीय यूट्यूबर शाकिर खान को गिरफ्तार किया है। वह खंडवा जिले के लहाड़पुर गांव का रहने वाला आरोपी शाकिर खान  वह बीए सेकंड ईयर का छात्र होने के साथ-साथ खेतीबाड़ी का काम भी करता है। जब भोपाल क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की तो शाकिर ने बताया कि मैं इस तरह के वीडियो करीब 6 महीने से बना रहा हूं।ऐसे वीडियो बनाने से मुझे लाइक और व्यूज मिलते हैं, जिससे कमाई होती है। उसने उमा भारती की गिरफ्तारी का भ्रामक वीडियो बनाकर ही 9 हजार रुपए कमा लिए हैं।इससे पहले वह 300 से अधिक वीडियो एडिट कर वायरल कर चुका है।