सुरेश नगर थाटीपुर में रहने वाले मनोज शर्मा दतिया में पंचायत सचिव है।दो दिन पहले पंचायत सचिव मनोज के पिता दुर्गा प्रसाद के पास अवंतिका गैस कंपनी के कथित मैनेजर का फोन आया था। पहले उसने गैस का बढा हुआ बिल भेजा फिर उसे कम करने का लालच दिया।ऐसे में पिता दुर्गा प्रसाद ने अपने बेटे पंचायत सचिव मनोज को सारी बात बताई ओर मैनेजर का नंबर दिया।इसके बाद पंचायत सचिव ने बात करके बिल कम करने का प्रोसिजर पूछा।जिस पर कथित मैनेजर ने लिखें भेजकर को बिल कम करने के लिए 10 रुपए का सांकेतिक ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा। पंचायत सचिव मनोज ने लिंक क्लिक कर डिटेल फिल की उस के बाद सबमिट करने का प्रयास किया तो भुगतान नहीं हो सका।तब कथित मैनेजर ने बोला कि परेशान मत हुई अगली करवाई मै कर लेता हु और फिर कॉल कट हो गया। कुछ देर बाद अकाउंट से अमाउंट ट्रांजैक्शन के मैसेज आने लगे।देखते ही देखते 10 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए।मनोज ने तत्काल साइबर सेल पहुंचकर शिकायत की है।शिकायत के बाद सेल ने जांच शुरू कर दी है।