सेना से रिटायर्ड जवान से 10 लाख की ऑनलाइन ठगी


ग्वालियर।ग्वालियर में सेना से रिटायर्ड जवान ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई।उसे एक युवक ने एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर कॉल किया ओर एक फाइल मोबाइल पर भेजकर मोबाइल हैक कर 10 लाख की ठगी की।इस मामले में महाराजपुरा थाना में एफ आई आर दर्ज की है।

  महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी आर्मी से रिटायर्ड जवान शत्रुघ्न सिंह तोमर पुत्र वासुदेव सिंह तोमर को एक अनजान नंबर से कॉल आया । कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि मुझे मैनेजर अरविन्द मिश्रा ने आपका मोबाइल नंबर दिया है।कॉल करने वाले ने बातचीत में बैंक में इन्वेस्टमेंट की बात की और फिर  आधार कार्ड नंबर सहित अन्य जानकारी भी ली।उसके बाद कहा कि एक फाइल वाट्सएप पर भेजी है उसे डाउनलोड कर लें। बातों के जाल में फंसे रिटायर्ड जवान ने फाइल डाउनलोड तो कर ली लेकिन इस बीच लगा कि उनका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया है।तब रिटायर्ड जवान शत्रुघ्न सिंह ने बैंक मैनेजर अरविन्द मिश्रा को पूरी बात बताई ओर उनका खाता फ्रीज करने को कहा।मैनेजर ने शत्रुघ्न सिंह मोबाइल स्विच ऑफ करने को कहा और उनके घर आए। इसके बाद ठग द्वारा किए गए कॉल की हिस्ट्री ओर उक्त नंबर द्वारा भेजी गई जानकारी डिलीट कर मोबाइल ऑफ किया फिर सिम निकाल दी और हिदायत दी कि उक्त नंबर को चालू ना करें, अन्यथा उसके खाते से रुपए निकल जाएंगे। एक दिन बाद जब शत्रुघ्न सिंह ने मोबाइल चालू किया तो पता चला कि उनके खाते से दस लाख चौदह हजार रुपए निकल लिए गए हैं। ऐसे में शत्रुघ्न सिंह ने थाने पहुंच कर पूरी घटना क्रम को पुलिस के सामने रखा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शत्रुघ्न सिंह तोमर अक्टूबर 2024 में सेना से रिटायर्ड हुए। एक्सिस बैंक में खाता होने से उनका रिटायरमेंट का पैसा इसी बैंक में आया है।सीनियर मैनेजर अरविन्द मिश्रा ने पैसा आने के बाद बैंक के उनसे इन्वेस्टमेंट के लिए दो बार उनके घर आए थे ओर ठग ने बैंक ओर बैंक मैनेजर के नाम पर ठगी की।