इनकम टैक्स छापे : एक साथ 7 ठिकानों पर छापा,30 गाड़ियों से पहुंचे अफसर,राजगढ़ में 4 ज्वेलर्स पर कारवाही
धार। धार जिले के मनावर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 7 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।इस दौरान 70 इनकम टैक्स के अधिकारी करीब 30 गाड़ियों में पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अलसुबह मनावर में बिजनेसमैन आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बबलू टेलर, जाहिर शेख, पंकज गोधा, सावन ऊर्फ गोलू पहाड़िया के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापामार कार्रवाई की ।अधिकारी व्यापारियों के ऑफिस, घर और पेट्रोल पंप पर कार्रवाई कर रहे है।मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है। आईटी की ये टीम में जबलपूर, ग्वालियर, भोपाल ओर इंदौर के 70 से अधिक अधिकारी कर्मचारी करीब 30 वाहनों से मनावर पहुंचे हैं। टीम जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वहां भारी पुलिसबल तैनात है। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर के कई प्रतिष्ठान बंद है। करवाई लंबी चलने के आसार है।
राजगढ़ में 4 ज्वेलर्स पर छापा
इनकम टैक्स टीम ने राजगढ़ जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम राजगढ़ में सराफा व्यापारियों के चार प्रतिष्ठानों कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स और एसवी ज्वेलर्स पर भी छापेमारी कार्रवाई की है।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की टीम राजगढ़ पहुंची और सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों व मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की ।इस दौरान व्यापक पुलिस दल भी मौजूद रहा।