साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए छात्रों को किया जागरूक

ग्वालियर(विकास सेंगर )।साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने जन-जागरूकता अभियान शुरू किया है।इस अभियान में पुलिस ने छात्रों को डिजिटल अरेस्ट तथा अन्य साइबर अपराधों की जानकारी देकर बचाव के तरीकों से रूबरू कराया।

  प्रदेश के बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है।इस अभियान में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान ने फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान में छात्रों को साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया क्राइम एवं महिला संबंधी अपराधों के विषय में जानकारी दी इसके साथ ही महिला संबंधी अपराधों एवं जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान सीएसपी सुश्री हिना खान ने छात्रों से कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों का स्वरूप बदल गया है और साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी के अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं जिसमें आमजन फंस जाते हैं। ऐसे मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, इसलिए साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है। आप स्वयं जागरूक हों तथा अपने परिजनों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
सीएसपी सुश्री हिना खान ने समझाइश दी कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक अकाउंट की डिटेल्स, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी से भी साझा न करें।सभी नेट बैंकिंग का उपयोग सावधानी से करें तथा उसे लॉगआउट आवश्यक रूप से करें तथा अपना पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे और स्ट्रांग पासवर्ड बनायें। वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूक होना हम सभी के लिये आवश्यक है।इस दौरान संस्थान के बिजनेस हेड मोहित धनकनी ओर मार्केटिंग हेड विकास सेंगर मौजूद रहे।बिजनेस हेड मोहित धनकनी ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग और सीएसपी सुश्री हिना खान को धन्यवाद किया।वही मार्केटिंग हेड विकास सेंगर ने आभार व्यक्त किया।