इंदौर की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 46 लाख की ठगी के मामले में बैंक खातों की डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उत्तर प्रदेश कन्नौज के ग्राम सतौरा से फलाह दारेन मदरसा समिति के प्रबंधक अली अहमद खान और सह प्रबंधक असद अहमद खान को पकड़ा है।मामला 11 सितंबर 2024 का है बदमाशों ने महिला को फोन पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डरा धमका कर घर में ही डिजिटल अरेस्ट कर रखा।13 सितंबर को महिला ने बदमाशों के बताए गए आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 40 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किए, इसके बाद बंधन बैंक के खाते में 6 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किए। महिला ने जिन बैंक खातों में पैसे डाले थे, पुलिस ने उनकी जानकारी निकाली। पुलिस ने जब इस दोनो आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी निकाली, तो पता चलता कि ये खाता इसी इंटेशन से खुलावाय गया था।इनके खाते में 1.5 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं।आरोपियों के कुल 9 खाते मिले हैं। इन्हें फ्रीज कराया गया है। साथ ही जांच की जा रही है कि आरोपियों ने किस किस से फ्रॉड कर ठगी की।
इंदौर।इंदौर की महिला को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 46 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से मदरसा समिति के प्रबंधक और सह प्रबंधक ।को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी के बैंक खाते में 40 लाख रुपए जमा हुए थे।आरोपियों के खाते में 1.5 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं।इसकी जांच भी की जा रही है।