ग्वालियर।मुरैना लिंक रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के लेडीज़ क्लब के द्वारा प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर इस भीषण सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को गर्म कंबल ओढ़ाए गए। लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष श्रीमति वंदना सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में क्लब के सभी सदस्य ट्रिपल आई टी एम परिसर में एकत्रित हुए और वहाँ से शहर के अलग-अलग स्थानों के लिए प्रस्थान किया। मार्ग में ठंड में सो रहे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया तथा उनके मुख पर एक खुशी की मुस्कान देकर अन्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया। ग्वालियर के मुख्य स्थान जैसे हज़ीरा, तानसेन नगर, नई सड़क, जयेन्द्रगंज, बाड़ा, लोहिया बाज़ार, मुरार, थाठीपुर, सिटी सेंटर इत्यादि सभी जगहों पर लगभग 150 कंबलों का वितरण किया गया। सेक्रेटरी माधुरी पटनायक एवं सदस्यगण श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया, रिचा, आरती, ज्योति राठौर, गरिमा इत्यादि ने मुख्य रूप से इसमें शामिल हुईं। सभी सदस्यों ने इसमें विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रकार की गतिविधि ने सभी में एक नयी ऊर्जा का संचार कर दिया और सभी ने आने वाले वर्ष में भी क्लब के द्वारा किए जाने वाली सभी गतिविधियों एवं आयोजनों में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रण लिया।
अध्यक्षा श्रीमती वंदना सिंह ने सभी शहरवासियों से यह कामना करते हुए कहा की इस प्रकार के आहवान को अगर हम सब अपनी अपनी क्षमता के अनुसार क्रियान्वित करें तो हमारा शहर कितना ही सुखमय शहर बन जाएगा। लेडीज़ क्लब के द्वारा वर्षभर में कई समाजसेवा के कार्य आयोजित किए जाते हैं। यह कार्य भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। श्रीमती वंदना सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही हम आगामी वर्ष में भी सोसाइटी एवं जरूरतमंदों को अपना सहयोग सामाजिक कार्यकलापों के माध्यम से देते रहेंगे। हम इस प्रकार के कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने लेडीज़ क्लब की तरफ से शहर के लोगों को हर संभव मदद देते रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे। भविष्य में हमारी बहुत सारी योजनाएँ हैं, हम जो समाजसुधार एवं समाजसेवा से संबन्धित गतिविधियां करना चाहते हैं उन्हें बेहतर तरीके से आगे भी पूरा करते रहेंगे।