आगरा।कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर खिलाफ आगरा न्यायालय में मानहानि वाद दायर करवाया गया।अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ वाद दायर किया है।मामले की सुनवाई सिविल जज (जूनियर डिवीजन-1) के सामने की जाएगी।
अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कथावाचक देवीकनन्दन ठाकुर के उस बयान पर आपत्ति दर्ज कई है जो 3 दिसंबर को एक अखबार में छपी है।इसमें कथावाचन के दौरान वाराणसी में देवीकनन्दन ठाकुर ने भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को दोषी बताया।साथ ही सनातन धर्म को जयचंदों से खतरा बताया।अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के मुताबिक जयचंद के नाम का कोई जिक्र कहीं भी इतिहास में नहीं है लेकिन फिर भी ऐतिहासिक व्यक्ति को दोषी कहा जा रहा है।आपको बता दें कि बीएनएस के धारा 356 (2) के तहत केस दर्ज करवाया गया है।