ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर को इलाज के लिए हैदराबाद एयर लिफ्ट करने के लिए रविवार दोपहर पुलिस और जिला प्रशासन ने अपोलो हॉस्पिटल फूलबाग से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया।एयर एम्बुलेंस की मदद से उन्हें हैदराबाद ले जाने के लिए रवाना किया गया।लेकिन रास्ते में तबियत ज्यादा बिगड़ तो एयर एम्बुलेंस की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कर भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह के भाई देवेंद्र सिंह लंग्स में इंफेक्शन के कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।ऐसे में हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना था। प्रशासन ने सिर्फ 20 मिनट में फूलबाग स्थित अपोलो हॉस्पिटल से विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया ओ एम्बुलेंस को एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।