इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने और उनके पोते सिद्धार्थ महाजन से मारपीट के मामले का मुख्य आरोपी दर्जा प्राप्त मंत्री प्रताप करोसिया का भतीजा सौरभ करोसिया व अन्य साथियों को पुलिस मिलिंद महाजन के नेमावर रोड़ स्थित शोरूम पर ले जा कर उनसे उठक-बैठक लगवा कर माफी भी मंगवाई। मामले का एक आरोपी अब भी फरार है।
बता दे कि नेमावर रोड पर ताई के बेटे मिलिंद महाजन के मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरुम पर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया ने अपनी गाड़ी सर्विस के बाद बिना राशि दिए गाड़ी के जा रहा था उसे रोका सौरभ के साथ सात-आठ अन्य साथियों ने जमकर मारपीट की ताई के पोते सिदार्थ महाजन के साथ भी हाथापाई की गई।शोरूम में तोड़फोड़ की थी