मुंबई।अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन पर अपने एक्स बॉयफ्रंड की हत्या के आरोप न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री नरगिस फाखरी की 43 वर्षीय आलिया के बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि घटना उस वक्त हुई, जब दोनों के बीच तीखी बहस चल रही थी।इसलिए आलिया को मुख्य आरोपी के तौर पर नामित किया गया है।आरोप है कि आलिया ने क्वींस, न्यूयॉर्क के दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी जिसकी वजह से उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनके एक्स बॉयफ्रेंड की दोस्त अनास्तासिया "स्टार" एटिएन की मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिली। हालाकि न्यूयॉर्क पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।पुलिस ने इस केस में कई सबूत इकट्ठा किए हैं।आलिया कभी किसी विवाद में नहीं फंसी थीं।