ग्वालियर के गोला का मंदिर के कुंज विहार फेस-2 निवासी 54 वर्षीय बृजेश कुमार शर्मा का मंगलवार दोपहर घर के सामने गाय बांधने को लेकर पुष्पराज तोमर की बेटी दिव्या तोमर और बेटे अविनाश तोमर से झगड़ा हो गया था। मारपीट के बाद बृजेश की ओर से शाम को थाने में शिकायत की गई।शिकायत करने के बाद घर लौटा थे कि स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के बातचीत के कर कर समझौता करवा दिया।लेकिन देर रात पुष्पराज सिंह तोमर, उसका बेटा अविनाश तोमर, अभिषेक तोमर और भतीजे मोनू तोमर ने बृजेश शर्मा के घर के बाहर हथियार लेकर गाली गलौज की इस दौरान फरियादी के बेटे का दोस्त बचाने आया, तो उसे सड़क पर पटक कर पीटा।पुष्पराज ने सभी के सामने चिल्लाते हुए कहा कि हम भिडोसा वाले हैं। हमारी शिकायत करेगा।इस दौरान बृजेश ने समझा ने की कोशिश की लेकिन अविनाश तोमर ने हाथ में लिए कट्टे से फायर कर दिया।इससे गोली बृजेश के कान के पास से छूते हुए निकली। इसके बाद बृजेश का बेटा सुमित बाहर बालकनी में आया तो एक गोली उसकी तरफ चलाई गई।फिर चार से पांच गोलियां चलाई हैं। इसके बाद हमलावर अपने घर पर ताला डालकर भाग गए।इस घटना का वीडियो सामने आया है ।पुलिस ने पुष्पराज, अविनाश तोमर, अभिषेक तोमर व मोनू तोमर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर।ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके के कुंज विहार में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। यहां गाय बांधने पर दोपहर में झगड़ा हुआ था।इसके बाद शाम को दर्ज कराई गई लेकिन फिर समझौता हो गया।उसके बाद देर रात में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।इस मामले में वीडियो भी सामने आई है।फायरिंग करने वाले चिल्ला रहे थे कि हम भिंडोसा के है हमारी शिकायत करेगा।भिडोसा डकैत पान सिंह तोमर का गांव है।जिस पर फिल्म भी बनी है।