तीन माह में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 1 करोड़ 60 लाख रूपये कीमत के 675 मोबाइल खोजे

ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल ने विगत तीन माह में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 01 करोड़ 60 लाख रूपये कीमत के 675 मोबाइल खोजे।इन मोबाइल को पुलिस ने आमजन को शानदार उपहार वापस किया।सायबर सेल ग्वालियर ने वर्ष 2024 में  कुल 4 करोड़ 24 लाख 05 हजार कीमत के 2092 मोबाईल खोजकर मोबाइक धारकों को सुपुर्द किए।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह ने  675 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया ओर मोबाइल मालिकों को वापस किए।इन सभी मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, झॉसी, बिहार, केरल, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर, डॉक्टर, एडवोकेट, शिक्षक, विद्यार्थी, घरों में काम करने वाली महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर, शासकीय कर्मचारी, व्यापारी आदि मोबाइल धारक थे। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई।सायबर सेल की टीम ने माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक तीन मा हमें लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपये कीमत के 675 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। भारत सरकार दूरसंचार विभाग के पोर्टल सीईआईआर पोर्टल एवं लोकल शिकायत के माध्यम से जिला ग्वालियर के अंतर्गत एक वर्ष मेंः-
🔴 कुल प्राप्त शिकायतें - 4756
🔴 ब्लॉक मोबाइल - 3738
🔴 ट्रेस हुये मोबाइल - 2793
🔴 रिकवर किये गये मोबाइल - 2092 
इस प्रकार वर्ष 2024 (जनवरी से दिसम्बर) में कुल 04 करोड़ 24 लाख 05 हजार कीमत के 2092 मोबाईल खोज कर आवेदकों को वापस लौटाए गए।