बाणगंगा इलाके के यादव नंद नगर में रहने वाले इवेंट फोटोग्राफर और कैफे संचालक नितिन पडियार ने सोमवार रात को आत्महत्या कर ली।आत्महत्या से पहले नितिन ने 14 पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमें नितिन ने आरोप लगाया कि 2024 में पत्नी हर्षा ने नितिन, जेठ सूरज और सास पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया।इस केस में समझौते के लिए 20 लाख रुपए मांगे।नितिन ने राजस्थान पुलिस पर दहेज प्रताड़ना की एफआईआर से नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपए मांगाने का भी आरोप लगाया।मृतक नितिन पडियार भारत सरकार दहेज प्रताड़ना से जुड़े कानून बदलने की मांग भी सोसाइट नोट में की। सोसाइट नोट में नितिन ने लिखा है कि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।युवाओं से शादी एग्रीमेंट के जरिए करने की सलाह देकर लिखा कि मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाएं।
इंदौर।इंदौर के इवेंट फोटोग्राफर और कैफे संचालक ने 14 पेज का सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली।मृतक ने पत्नी, सास और दो सालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है वही पत्नी और सास पर 20 लाख रूपये की मांग करने का आरोप लगायासोसाइट नोट में राजस्थान पुलिस पर भी 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की बात लिखी है।