पार्षद जीतू को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर

इंदौर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर के पार्षद जीतू को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया।इससे पहले बीजेपी पार्षद जीतू से पार्टी के सभी दायित्व से इस्तीफा दिया था।जीतू समर्थकों ने पार्टी के ही पार्षद कालरा के घर में घुस हमला किया और पार्षद के बेटे को नग्न कर पीटा था,साथ ही पार्षद जीतू ने कहा था कि संगठन चूल्हे में जाए।

शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में भाजपा पार्षद के घर में घुसकर हमले करने के 8 दिन बाद पार्टी के ही पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू यादव (जाटव) को 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया। पूरे विवाद को अशोभनीय बताया है।बीजेपी पार्षद जीतू यादव ने शनिवार सुबह ही भाजपा और एमआईसी से इस्तीफा देने का लेटर पोस्ट किया था। 

बीजेपी पार्षद जीतू ओर पार्षद कमलेश कालरा के बीच दिसंबर के अंतिम सप्ताह में विवाद शुरू हुआ था।लेकिन3 जनवरी को 40-50 लोगों ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कालरा के नाबालिग बेटे को परिजनो के सामने नग्न कर पीटा इस दौरान परिजनो से भी दुर्व्यवहार  किया।जिसकी वीडियो वायरल हुई थी।इस विवाद के बीच जीतू और कमलेश कालरा की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ। इसमें जीतू ने कहा, संगठन जाए चूल्हे में। मैं अपनी जगह और संगठन अपनी जगह।मामला प्रदेश संगत से लेकर मुख्य मंत्री तक पहुंचा।लेकिन पार्षद कालरा को जब ऐसा लगा कि न्याय नहीं मिल रहा है तब घटना की शिकायत पीएमओ और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से की थी।इसके बाद प्रदेश संगठन ने जीतू को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया।