छिंदवाड़ा।मंगलवार दोपहर को छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंस गया।जिससे मां-बेटे समेत 6 लोग दब गए।जिसमे से तीन बाहर निकल आए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची।रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ की टीम लगाया गया है।हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के कुआं की खुदाई का काम चल रही थी।अचानक मिट्ठी धंस गई।जिसमे 6 मजदूर दब गए।जिन मेसे तीन बड़ी मुश्किल से बाहर निकल आए।बाकी तीन को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है।यह मजदूर रायसेन और बुदनी से मजदूर काम करने आए थे।मजदूर 30 फीट की गहराई में फंसे हैं।एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।