बीजापुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने DRG के जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया।इस ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए। ब्लास्ट से सड़क पर 10 फीट का घर गड्ढा हो गया।वही गाड़ी का मलबा करीब 20/25 फीट ऊंचे पेड़ पर मिला है। मुख्य मंत्री ने नक्सलियों के इस हमले को कायराना हरकतें बताया ओर कहा है कि जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर यहां शांति बहाल होगी।'
सोमवार को बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रहे जवानों के वाहन को उड़ा दिया।हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए। वही एक ड्राइवर की भी मौत हुई है।इस ब्लास्ट के बाद सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया।जवानों के वाहन का मलबा घटनास्थल से काफी दूर तक जा गिरा।
जल्दी नक्सलवाद का खात्मा होगा : मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमले में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के इस करतूत को कायराना हरकत माना ओर कहा कि जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा और यहां शांति बहाल होगी।'