भ्रष्ट आरआई अजय सिंह सर्किट हाउस में ट्रैप

रीवा । रीवा ईओडब्ल्यू की टीम में कार्यवाही कर सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ आर आई अजय सिंह को 14000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।

सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह ने जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत कुल चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।मामला बिरसिंहपुर निवासी किसान रमेश पाण्डेय का है।किसान रमेश ने अपनी जमीन का सीमांकन करने के लिए बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद आरआई अजय सिंह के द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई। आरआई फरियादी से पहले 26000 रुपये ले चुका था।फिर आरआई के द्वारा लगातार पैसों की मांग करने से परेशान किसान ने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू टीम रीवा से की।शिकायत पर शुक्रवार को किसान रमेश ने जैसे ही शेष 14000 रुपये आरआई को दिए वैसे ही रीवा की ईओडब्ल्यू टीम ने आर आई को सतना सर्किट हाउस में पकड़ा लिया।