इंदौर।इंदौर में एक तेंदुआ रहवासी इलाके में घुसा आया। यहां एक मकान की छत से कूदा ओर सड़क पर दौड़ लगा दी। उसे देखकर लोगों में भगदड़ मच गई।वन विभाग ने तीन घंटे रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ा।इस घटना का वीडियो सामने आया है।
गुरुवार दोपहर इंदौर के खुड़ैल इलाके स्थित देवगुराड़िया गांव के मानसरोवर नगर में एक तेंदुआ निर्माणाधीन मकान में बैठा दिखाई दिया।उसे भगाने की कोशिश की गई तो वह लोगों की तरफ झपटा। इससे इलाके में भगदड़ मच गई।इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को जानकारी देकर बुलाया।फॉरेस्ट विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया।इसके लिए वन विभाग की टीम ने मकान के चारों ओर जाली लगा दी थी।
इसके बाद तेंदुए को पकड़ा।