जल्लाद बना टीचर,सख्त करवाई के लिए समिति करेगी जांच

भोपाल।भोपाल के सेंट माइकल स्कूल में टीचर की दरिंदा का मामला सामने आया है।पीड़ित छात्र का आरोप है कि स्कूल के जल्लाद टीचर ने पैरों पर जब तक जूते से लात मारता गया जब तक उसके पैरों की चमड़ी नहीं निकली।अब इस में मीडिया की खबरों के बाद भोपाल  कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस अमानवीय घटना की रिपोर्ट डीईओ से तलब की है।
     
     पुराने भोपाल के बुधवारा में सेंट माइकल स्कूल के जल्लाद टीचर ने स्कूल के एक छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया।जानकारी के मुताबिक दो छात्रों में विवाद हुआ था।इसके बाद जल्लाद टीचर अबान शकील ने मासूम छात्र के पैरों पर जब तक जूतों और लातों से मारता गया जब तक मासूम बच्चे के पैरों की चमड़ी नहीं निकल गई।11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में  पीड़ित छात्र के परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी।लेकिन जब मीडिया ने इस मामले को गंभीरता से उठाया गया।तब इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्यवाही करेगा।