कार में लगी आग,एफ आर व्ही ने बचाई तीन जान

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना गोला का मंदिर डायल 112/100 एफ.आर.व्ही स्टाफ की तत्परता से तीन लोगों को जान बच गई।एफ.आर.व्ही स्टाफ ने कार से चिंगारी निकलते देखा तो उसे रोका।तब कार के बोनट से आग निकलने लगी।इस दौरान स्टाफ ने तीन युवक को बाहर निकाला एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई।

   थाना गोला का मंदिर डायल 112/100 एफ आर व्ही स्टाफ आरक्षक मुकेश तोमर , आरक्षक अरुण शर्मा एवं पायलेट राम लखन सेनवार को गोला का मंदिर से रेल्वे स्टेशन की तरफ जाती हुई कार में चिंगारी दिखी । डायल 112/100 एफ आर व्ही स्टाफ ने तुरंत कार का पीछा करके कार को रुकवाया।तब गाड़ी का अगले हिस्से आग निकलने लगी।ऐसे में स्टाफ ने तीन युवक को कार से निकाल कर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी।स्टाफ ने मेला ग्राउंड से फ़ायर बिग्रेड को बुलाकर कार में लगी आग को बुझाया । डायल 112/100 स्टाफ की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टला ।