ग्वालियर।घन कुबेर बने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में ईडी ने मुरार में पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर छापा मारा है।टीम ईडी अरोरा के घर पर मिले दस्तावेज की जांच कर रहे हैं।
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह करीब 5 बजे ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर छापा मारा है। ईडी को जानकारी मिली है कि केके अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े रहे हैं। जानकारी के मुताबिक केके अरोरा पिछले 25 दिन से अपने बेटे के पास बेंगलुरू में रह रहे हैं।जानकारी के मुताबिक विनय हासवानी ओर पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा बिजनेस पार्टनर हैं ओर लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान भोपाल में मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार जप्त हुई थी।उसके बाद से ईडी ओर जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा से जुड़े अभी के घरों पर करवाई कर रही है।