सेप्टिक टैंक में चार लाशें,एक लाश मकान मालिक के बेटे की

सिंगरौली। सिंगरौली में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में मकान मालिक के बेटे के शव सहित चार लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

   मामला बरगवां थाना क्षेत्र के हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास का है।यहां बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे बने सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत पर पुलिस ने सेप्टिक टैंक को खोला तो इसमें चार लोगों के शव मिले।इन मेसे दो शव की शिनाख्त हुई है एक शव मकान मालिक के बेटे सुरेश प्रजापति वही दूसरे  की भी पहचान हो गई है। बाकी दो शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मकान मालिक का बेटा सुरेश एक जनवरी को तीन अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था। मौके पर एक कार क्रमांक जेएच 24 के 3393 भी मिली है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है