राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत भव्य मैराथन का आयोजन

ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्वालियर में नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज को नशामुक्ति का संदेश देना और युवाओं को जागरूक करना था।  

मैराथन की शुरुआत जेसीमिल गेट से हुई और यह किला गेट होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर इसका समापन किया गया । इस दौड़ में ग्वालियर के नागरिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी लेकर आयोजन को भव्य एवं सफल बनाया।  
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना, एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. राजेश तोमर, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. प्रियंबदा भसीन, और ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव मुख्य रूप से मंचासीन रहे।  
नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम 
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों को समझने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना ने नशामुक्त समाज बनाने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. राजेश तोमर और डॉ. प्रियंबदा भसीन ने नशे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और इसके समाधान पर अपने विचार रखे।  

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने पुलिस प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान को समर्थन देने और इसके प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।  
अतिथियों ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले स्वास्थ्य संकट के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं को एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।  

आयोजन की मुख्य विशेषताएं
- भव्य भागीदारी: विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया।  
- जागरूकता संदेश: प्रतिभागियों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।  
- समापन समारोह: रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर आयोजन का समापन हुआ, जिसमें प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए।  

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
- मैराथन में हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।  
- प्रतिभागियों ने 'नशा मुक्त ग्वालियर' के नारों और तख्तियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।  
- रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समापन समारोह में स्वामी विवेकानंद के विचारों और नशा मुक्ति पर प्रेरणादायक भाषण दिए गए।  
- कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को न केवल नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी था।  

नशा मुक्त समाज की दिशा में कदम  
ग्वालियरवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने न केवल समाज को जागरूक किया, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बन गया।  

ग्वालियर के लिए एक ऐतिहासिक पहल  
नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत यह मैराथन युवाओं को सही दिशा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई।