शराब ओर सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा के बाद युवक की मौत:दिल्ली से मिलने आई थी गर्लफ्रेंड

ग्वालियर।ग्वालियर में बिजनेस टूर पर लखनऊ से आए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।मौत के बाद पुलिस ने होटल के रूम की तलाशी ली तो रुम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं।संभावना व्यक्त की जा रही है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा लेने से युवक की मौत हुई है। 

 सोमवार को थाटीपुर के मैक्सन होटल में लखनऊ से बिजनेस टूर पर आए दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैशी की मंगलवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ी। दिवांशु को अस्पताल लाया गया। जहा इलाज के दौरान दिवांशु की मौत हो गई।प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मंगलवार को दिवांशु ने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया था। फिर शराब पी कर सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा को खाया था। इसके बाद उसकी हालत बिगडी तो उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दिवांशु की मौत हो गई । मौत के बाद पुलिस ने होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं।पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।मामले की जांच की जा रही है।