तीन बच्चों के पिता ठेकेदार ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर में एक महिला ने ठेकेदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।ठेकेदार महिला के मकान के काम के दौरान मिली थी।इसके बाद ठेकेदार ने पीड़िता को तीन साल उसे लिव-इन-रिलेशन में रखा ओर जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया भाग गया और पीड़िता ठेकेदार के घर पहुंची तब पता चला वह तीन बच्चों का बाप है।

आंतरी निवासी 25 वर्षीय युवती ने सिरोल थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि पांच साल पहले उसके मकान बनने के दौरान बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ठेकेदार उदय सिंह उर्फ छोटे सिंह से उसका परिचय हुआ। बाद में ठेकेदार से उनकी बातचीत होती रही।लेकिन जब युवती की शादी हुई तो ठेकेदार ने उससे शादी का वादा कर उसका तलाक करा दिया।फिर साल 2021 से 2024 तक ठेकेदार ने पीड़िता को लिव-इन-रिलेशन में रखकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।लेकिन जब पीड़िता ने ठेकेदार पर शादी का दबाव बनाया तब ठेकेदार कही चले गया।पीड़िता ने गायब ठेकेदार को तलाशने के लिए उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह तो पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है।तब पीड़िता ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।