कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन,पुतला फूंका,सरकारी बंगले को नेम प्लेट पर कालिख पोती

ग्वालियर। ईओडब्ल्यू में मामल दर्ज हो जाने पर भी  A++ दर्जा प्राप्त ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो.अविनाश तिवारी नहीं हटाने के खिलाफ एनएसयूआई ने आंदोलन कुलगुरु का पुतला जलाया। कुलगुरु निवास पहुंचकर बंगले के बाहर लगी कुलगुरु की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने कुलपति बंगले के अंदर घुसने की कोशिश भी की।

गुरुवार को एनएसयूआई ने कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी को हटाने की मांग कर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।इस दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर कुलगुरु का पुतला जलाया।फिर कुलगुरु निवास पहुंचकर बंगले के बाहर लगी कुलगुरु की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने कुलपति बंगले का घेराव कर अंदर घुसने की कोशिश भी की।इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।

विरोध प्रदर्शन का कारण
एनएसयूआई ने इस विरोध प्रदर्शन का कारण फर्जी कॉलेज को मान्यता देने के मामले में कुलगुरु सहित 19 प्रोफेसर्स पर ईओडब्ल्यू दर्ज की एफआईआर को बताया है।यह एफआईआर मुरैना के झंडू-पुरा में 11 सालों से कागजों पर चल रहे फर्जी शिव शक्ति कॉलेज का मामला में दर्ज हुई है। एनएसयूआई के वंश माहेश्वरी का कहना है कि कुलगुरु अविनाश तिवारी पर एफआईआर हुई है। फिर भी  कुलपति को नहीं हटाया जा रहा है।ऐसे में  जांच को प्रभावित होगी।