उज्जैन।उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही के चलते प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में पहुंच गया। ट्रैक सूट पहने इस युवक ने शिवलिंग को छुकर नमन किया बाद में युवक को पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाला गया ओर फिर पुलिस के हवाले किया गया।
सोमवार की सुबह करीब 8 बज कर 24 मिनट पर मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही का फायदा उठा कर काले रंग के ट्रैक सूट पहना एक युवक सीधे गर्भगृह में पहुंच गया। युवक ने शिवलिंग को नमन किया।जबकि गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में युवक को बाहर निकाला गया फिर पुलिस के हवाले किया गया।इस मामले की जानकारी के बाद मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने पर मंदिर के दो कर्मचारी गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस किया वही क्रिस्टल कंपनी को पत्र लिखाकर दो गार्ड्स सोहन डाबी और अंकित को सेवा से हटाने के लिए कहा है।