रविवार की शाम कोलार इलाके में साइबर क्रिमिनल्स ने बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर प्रणाली टिकेकर को उनके ही घर के कमरे में करीब एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। साइबर क्रिमिनल्स ने असिस्टेंट मैनेजर को डराया ओर कहा कि क्राइम ब्रांच दिल्ली ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड के जरिए मनी लॉड्रिंग के दो करोड़ 56 लाख रुपए खाते में आए है।इस दौरान पीड़िता की सास को शंका हुई तो उसने रिश्तेदार के जरिए पुलिस से मदद मांगी। रिश्तेदार कोलार थाने पहुंचे, वहां से पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।तब पुलिस रिश्तेदार के साथ असिस्टेंट मैनेजर महिला के घर पहुंची। साइबर क्रिमिनल्स ने वीडियो कॉल में जब असली पुलिस को सामने देखा तो कैमरा ऑफ कर दिया।