ग्वालियर से किडनैप हुआ 6 साल का बच्चा शिवाय गुरुवार रात मुरैना के माता बसैया इलाके से बरामद किया है।सामने आई जानकारी के मुताबिक बदमाश बंशीपुरा गांव के एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। जहा वह रो रहा था । वहां एक टमटम वाला ने बच्चे को रोते हुए देखा ओर गौर से देखा तो पहचान लिया कि यह तो ग्वालियर से अपहरण हुआ शिवाय है ।तब बच्चे को काजीबसई गांव के सरपंच के जरिए पुलिस दिया है। मां-पिता से वीडियो कॉल पर बात भी कराई है। घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है। 6 साल के शिवाय को बदमाश उस वक्त उठाकर ले गए जब वह अपनी मां आरती के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकाल था।
सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अपहृत बालक सकुशल मिल गया है। घटना होते ही ग्वालियर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई की।