मेला में आग,2 दुकानें जाली

ग्वालियर।ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में आग लगने से 2 दुकानें जली गई।इस आग में आसपास की करीब 9 दुकानें प्रभावित हुई।इस दौरान ​​​​​ फायर बिग्रेड ने 9 पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया।इसमें कोई जनहानी की बात सामने नहीं आई।

मंगलवार की शाम ग्वालियर व्यापार मेले में दुकानों के पीछे बने गोदाम में आग लगी।आग अचानक फैली और 2 दुकानों 10 और 14 नंबर दुकान को चपेट में ले लिया।इस आग से आसपास की 9 दुकानें भी प्रभावित हुई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 9 टैंकर पानी से आग पर काबू पाया है।आग में दिल्ली से आए व्यापारी बृजेश कुमार की गारमेंट की दुकान ओर ग्वालियर के गोला का मंदिर पर रहने वाले व्यापारी श्याम सिंह तोमर की खिलौने की दुकान जली ।जिन को 9 गाडी  पानी से काबू में किया गया। आगजनी के वक्त मेला परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।आग ओर उठते धुएं को देख कर भीड़ ने आफरा तफरी मंच गई।