गुरुवार दोपहर करीब 2.40 बजे शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। प्लेन में पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला सवार थे। जो हादसे से पहले कूद गए।प्लेन खेत में गिरा।प्लेन के गिरते ही उसमें आग लग गई।हादसे के बाद विमान के पायलट विक्रांत ने मोबाइल फोन के जरिए अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची।हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के गांवों के लोग जमा हो गए।एयरफोर्स ने प्रारंभ में हादसे की वजह को लेकर आशंका जताई है कि सिस्टम में खराबी के कारण हादसा हुआ ओर जांच के आदेश दिए हैं।सामने आई जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण के दौरान 3 फेयर प्लेन ने उड़ान भरी थी। इनमें से दो प्लेन सुरक्षित लौट गए।लेकिन तीसरा प्लेन हादसे का शिकार हो गया।
शिवपुरी।शिवपुरी जिले में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया।फेयर प्लेन में दो पायलट थे। दोनों पायलट हादसे से पहले कूद गए।तब प्लेन खेत में गिरा और गिरते ही प्लेन में आग लग गई।एयरफोर्स ने हादसे की शुरुआती वजह सिस्टम में खराबी बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।एयरफोर्स के 3 फाइटर प्लेन ने ग्वालियर से नियमित उड़ान भरी थी।जिस मेस एक विमान हादसे का शिकार हुआ।