सतना।चित्रकूट मार्ग में बुलेरो और लोडर गाड़ी में हुई टक्कर में मां–बेटे ओर बेटे के नाना की मौत हो गई, जबकि 10 घायलों है।घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।इस दुर्घटना से पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया था।जिससे जाम लग गया था।बाद में पुलिस ने वाहन को हटवाया।
कोठी एवं मझगवाँ थाना क्षेत्र के सीमा में बड़े हनुमानजी के समीप रविवार की रात लगभग 2 बजे मैहर जा रही बोलेरो जीप UP CK 6800 की प्रयागराज महाकुंभ जा रहे लोडर पिकअप MP 20 GB 5835 से भीषण एक्सीडेंट हो गया।जिस दुर्घटना में घायल पिकअप ड्राइवर जितेंद्र पटेल की पत्नी मनीषा (31), बेटे विवेक (11) और ससुर महेंद्र पटेल (52) की मौत हो गई।जितेंद्र महा कुंभ स्नान करने और वहां फलों की दुकान लगाने जा रहा था। जबकि 10 घायलों है।जिन्हें जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है।टक्कर से लोडर गाड़ी सड़क पर पलटी गई जिससे सड़क पर जाम लग गया।मौके पर पहुंची कोठी एवं मझगवां थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से लोडर को सड़क से हटवाया। यातायात बहाल किया।