अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह से 4करोड़ का गांजा,बम,हथियार बरामद,3 नाबालिक सहित सरगना पकड़ाया,4 मौके से फरार
प्रदेश एसटीएफ, वन विभाग और पुलिस ने 5 अलग-अलग टीमें ने बीते 10 दिनों से कटनी, मंडला और डिंडौरी में दबिश दी। इस बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि शहपुरा के जंगल में कुछ लोग किसी को शक ना हो, इसलिए खानाबदोशों की तरह झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।दबिश दी तो मौके से 940 किलो गांजा मिला।जो जमीन में गाड़ कर रखा था।इस दौरान 3 नाबालिक आरोपियों के साथ मुख्य आरोपी वकील पकड़ में आया।हालाकि टीम को देखते ही 4 आरोपी मौके से भागने लगे। आरोपियों के पास से 940 किलो गांजा, 52 बम, धारदार हथियार और बाइक भी मिली है। आरोपियों के पास से 4 करोड़ रुपए का अवैध सामान मिला है।गिरोह न सिर्फ गांजा तस्करी में शामिल था, बल्कि जंगली जानवरों का भी शिकार करता था। आरोपियों के तार न सिर्फ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ तक फैले थे।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी वकील सिंह कटनी का रहने वाला है इस गैंग का सरगना है।सरगना वकील सिंह ओडिशा जाकर गांजे की बड़ी खेप खरीदा करता था। उसके बाद छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी बॉर्डर से लगे जिलों में आकर गांजे को जमीन में छिपा दिया करता था।बाद इसे फोर व्हीलर और टू व्हीलर से सप्लाई करना था।इनके गिरोह में करीब 50 से ज्यादा सदस्य भी शामिल हैं।