राजधानी भोपाल में सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए मोतीनगर बस्ती से अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रविवार सुबह 5 बजे शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे खत्म हुई।जिसमे 110 दुकानें तोड़ कर उनका मलबा हटाया गया।इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने चारों तरफ से करीब एक किमी दूर बैरिकेड्स की तीन लेयर लगाई ओर रोड बंद कर दिए । कार्रवाई में 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां ने अतिक्रमण हटाकर मलवा भी हटाया।हालाकि दो दिन पहले ही प्रशासन ने मोतीनगर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी थी। इसके बाद लोगों ने स्वेच्छा से सामान हटाना शुरू कर दिया था।इस कारवाही में 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे।