बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के काफिले को ट्रक ने टक्कर मारी,भागा फिर 6 थानों के 8 पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया
भोपाल।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को ट्रैक ने टक्कर मार दी।उसके बाद ट्रक ने 6 थानों के 8 पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया वही एक एएसआई ओर हवलदार को भी कुचलने की कोशिश की।करीब डेढ़ सौ किलोमीटर तक ट्रक ने उत्पाद मचाया।ट्रक के पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने को घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया है।ड्राइवर का साथी फरार है।
शुक्रवार रात को भोपाल के लालघाटी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी।काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।तत्काल एक्शन में आए कंट्रोल रूम सूचना सभी आला अफसरों तक पहुंचाई।ओर पुलिस सेट पर ट्रक को तत्काल पकड़ने के मेसेज जारी हुए।ऐसे में ट्रक को रोकने के लिए बेरिकेडिंग की गई।पुलिस ने ट्रैक को रोका, लेकिन ड्राइवर ने गेट नहीं खोले। इस बीच बेरिकेडिंग तोड़ते हुए ट्रक तेज रफ्तार में राजगढ़ की ओर बढ़ गया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक ने तब तक 6 थानों के 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके थे।ट्रक ने गांधीनगर एएसआई नीरज चोपड़ा और ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा को भी कुचलने की कोशिश की।जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में पुलिस ने पचोर उदनखेड़ी टोल के करीब ट्रक से पुलिस और आम वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे सड़क पर जाम लग गया।तब दोनों आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने शुजालपुर निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी फरार है।आरोपी शुजालपुर निवासी शकील उर्फ गोलू शेख का ट्रक लेकर कोलकाता से प्याज बेचकर वह अपने साथी के साथ लौट रहा था ओर वह नशे में था।