फ्लाईट से डायरेक्टर सनोज मिश्र ओर मोनालिस पहुंचे केरल

मुंबई।प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और कजरारी आंखों के चलते वायरल गर्ल मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्र इंदौर से केरला पहुंचे।
 महाकुम्भ से लगातार चर्चा का विषय बनी मोनालिसा  फिल्म  डायरेक्ट सनोज मिश्रा  की फिल्म  'द डायरी का मणिपुर' में मुख्य भूमिका में नजर आएगी। मोनालिसा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई भी सीख रही है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र मोनालिसा साथ इंदौर एयरपोर्ट नजर आए थे।इसका एक वीडियो सामने आया है।जिसमें डायरेक्टर सनोज मिश्र मोनालिसा को एयरपोर्ट से अपने साथ ले जा रहे है।अपनी आर्ट फिल्मों से दिलो पर अलग छाप छोड़ने वाले सनोज मिश्र को मोनालिसा के साथ तीन भूमिका निभानी पड़ेगी।पहली अपनी फिल्म का डायरेक्शन,मोनालिसा की पढ़ाई ओर एक्टिंग की पाठशाल के गुरु के रूप में यह भूमिकाएं होगी। हालाकि मुंबई आगमन से पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा ओर मोनालिसा का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सनोज मिश्र मोनालिसा को पढ़ाते हुए नजर आए। वीडियो में मोनालिसा क, ख, ग, घ... सीखती हुई देखी जा सकती है।अब जल्दी ही मोनालिसा सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी का मणिपुर' की शूटिंग में एक्टिंग करती दिखेगी। आपको बता दें कि महाकुंभ में मोनी को मोनालिसा का नाम मिला है और उस की सादगी लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि वह रातों-रात पॉपुलर हो गई। उनकी सादगी पर ही सनोज मिश्रा मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला ले लिया। मोनालिसा की किस्मत रातों-रात ऐसी चमकी की अब वह बॉलीवुड में भी एंट्री करने जा रही है। अब मोनालिसा का एयरपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है।