मामला शनिवार सुबह 10.30 बजे भोपाल के पिपलानी में स्थित हरमन माइनर स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल मिला। धमकी देने वाले ने स्कूल बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी।हालाकि स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन स्टाफ और कुछ छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए स्कूल में आए हुए थे।ऐसे प्रबंधन ने सभी को स्कूल से बाहर कर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्कूल की तलाशी ली।हालाकि तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।अब मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट्स उसकी आईपी एड्रेस ट्रेस कर रहे हैं, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।